चंदौली, नवम्बर 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष गहन मतदाता (एसआईआर) पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। तहसील के तीन ब्लॉक में तीन लाख 43 हजार गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है। गणना प्रपत्र की ऑनलाइन बीएलओ द्वारा भरा जाना है। सोमवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तीनों ब्लॉक के एआरओ के साथ समीक्षा करते हुए फिडिंग कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया। चेताया कि फिडिंग कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लॉक में तीन लाख 43 हजार से अधिक गणना प्रपत्र डोर टू डोर बीएलओ द्वारा वितरण किया जा चुका है। गणना प्रपत्र की एक कॉपी प्रत्येक घर को सौपना है। दूसरी कॉपी का फीडिंग ऑनलाइन एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा किया जाना है। जिसकी निगरानी किया जा रहा है। कई बीएलओ द्वारा फिडिंग कार्य में धीमी गति किये जाना है। एसडीएम कु...