चंदौली, नवम्बर 21 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसे लेकर लगातार एसडीएम और तहसीलदार मॉनिटरिंग कर रहे है। तहसील के तीन ब्लॉक में तीन लाख 43 हजार गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है। गणना प्रपत्र की ऑनलाइन बीएलओ द्वारा भरा जाना है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने सर्वाधिक गणना प्रपत्र भरने वाले टॉपटेन तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ नगद और परिवार सहित मूवी देखने के साथ राजदरी और देवदरी घूमने के लिये सुविधा मुहैया कराई जाएगी। तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लॉक में तीन लाख 43 हजार से अधिक गणना प्रपत्र डोर टू डोर बीएलओ की ओर से वितरण किया जा चुका है। गणना प्रपत्र को वर्ष 2003 की मतदाता सूची के तहत प्रत्येक मतदाताओं का नाम आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाना है। ...