भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी मंगलवार को खरीक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ राजीव रंजन कुमार से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद प्रखंड के बीएलओ के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में बैठक की। बैठक में डीएम ने मौजूद बीएलओ से चल रहे कार्यों का फीडबैक लिया। जिसके बाद उन्होंने कार्य की गति को रफ्तार देने के लिए आवश्यक और जरूरी टिप्स दिए। डीएम ने बीएलओ से साफ और सख्त शब्दों में कहा कि हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करना है। शत-प्रतिशत कार्य पूरा नहीं करना भी लापरवाही मानी जाएगी। साथ ही सभी लोग स्पष्ट सुन लें कि अगर किसी की भी लापरवाही की शिकायत मिली तो उनकी खैर नहीं है। आपलोगों को भी समाचार पत्र समेत अन्य माध्यमों से भी जानका...