फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर पर पूरा प्रशासन तंत्र चकरघिन्नी बना है। सबसे अधिक दबाव में बीएलओ है और उससे कही अधिक दिक्कत मतदाताओं के सामने भी है। जल्दबाजी में डोर टू डोर या फिर एक ही स्थान पर गणना प्रपत्र तो बांट दिये गये मगर गणना प्रपत्र के कालम पूरे न होने से मतदाताओं के सामने दिक्कत हो सकती है। शहर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्र तो सही तरीके से वितरित किए गए हैं मगर बीएलओ को वर्ष 2003 की सूची जो उपलब्ध क रायी गयी है । उसमें मतदाताओं के नाम नही मिल रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर यही स्थिति है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को शहर के कई बूथों पर बीएलओ ने बैठकर मतदाताओं का इंतजार किया मगर कईबूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। बद्रीविशाल डिग्री कालेज के बूथ पर बीएलओ एकता माहेश्वरी के अलावा चार बीएलओ म...