गाजीपुर, नवम्बर 26 -- जमानियां। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बुधवार को विशेष मतदाता प्रशिक्षण अभियान के तहत सोनहरिया, मतसा, लहुवार और सैदाबाद बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से बीएलओ ऐप में गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन फीड करने की प्रगति की समीक्षा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जो बीएलओ का दायित्व निभा रही हैं, को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें अधिक से अधिक गणना प्रपत्र एकत्रित कर तत्काल ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार ने ग्रामीणों को एसआईआर फार्म भरने के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नए नाम जोड़ने, मृतक या बाहर गए लोगों के नाम हटाने और आवश्यक संशोधन के लिए फार्म भरना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी ...