भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि जिन बीएलओ द्वारा अभी तक गणन प्रपत्र अपलोड नहीं किया गया है। वैसे लोगों को चिह्नित कर निलंबन की कार्रवाई करें। डीएम ने यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को अपने पदाधिकारी एवं कर्मियों के कार्यों के निगरानी एवं अनुश्रवण सख्ती से करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा पदाधिकारी नहीं हैं। जिसके कारण विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम की निगरानी एवं अनुश्रवण में कठिनाई हो रही है। इस पर डीएम ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदर को नगर क्षेत्र के शिक्षा ...