मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- मुरादाबाद । मुरादाबाद में एक मतदाता के अलग नाम से दो गणना प्रपत्र भरने का मामला सामने आने के बाद अन्य प्रपत्रों की जांच शुरू हो गई है। प्रशासनिक अफसर बारीकी से गणना प्रपत्रों को खंगाल रहे हैं। जिससे कहीं किसी अन्य मतदाता ने दो दो गणना प्रपत्र तो नहीं भर दिए हैं। मतदाताओं के पास अभी अवसर है वह खुद अपने एक फार्म को वापस ले सकते हैं। मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सराय गुलजारीमल क्षेत्र में एक बूथ पर एक महिला ने एक आधार नंबर पर दो गणना प्रपत्र भर दिए। एक अमीना बानो के नाम दूसरा शमीम जहां के नाम। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बेटे ने फार्म भर कर जमा किया ऐसे में दोनों के विरुद्ध सुपर वाइजर राजीव कुमार ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। अब बाक...