गोंडा, नवम्बर 27 -- गोण्डा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार मे गुरुवार को डीईओ/डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया के संबंध मे बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने संबंधित अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। उन्होंने स्पष्ट किया गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य संबंधी संवेदनशील होता है। इसलिए हर चरण में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटाइजेशन के हर चरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। राजनीतिक दलों को समय-समय पर प्रगति से अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि डेटा संकलन, सत्यापन और डिजिटल...