कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एडीएम वित्त/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि घोषित निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। ये हेल्प डेस्क जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जोनल अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में क्रियाशील है। इन हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित कर्मचारी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त सुपरवाइजर पूर्व में मतदाताओं को वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को भरवाकर एकत्र करेंगे और इसका डिजिटाइजेशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...