चंदौली, नवम्बर 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चुनाव आयुक्त के निर्देश पर बीते 4 नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य तेजी से डोर टू डोर बीएलओं के माध्यम से शुरू किया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने रविवार को एसआईआर कार्यो को बूथ पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। ईटवा और खड़ेहरा में बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र के बारे में सही जानकारी देने पर प्रशंसा किया। इस मौके पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। जिलेभर में सुपरवाइजर और बीएलओ के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भरी जा रही गणना प्रपत्र को लेकर जिलाधिकारी ने सकलडीहा विधानसभा के खंडेहरा और इटवा गांव के बूथ पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली। मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने एवं अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए भारत निर्...