जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के मद्देनजर डीएम ने रविवार को वृहद स्तर पर डिजिटाइजेशन संबंधी कार्यों को कराने के निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से कराए जाने के लिए सभी विद्यालय खुलेंगे। जहां शिक्षकगण उपस्थित रहकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ का सहयोग करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन में भी सचिव और पंचायत सहायक के सहयोग से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्य संपादित कराए जाएंगे। सभी ईआरओ, एईआरओ, खंड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्पडेस्क लगाए जाएं। जिन बूथों पर गणना प्रपत्र संग्रहण के पश्चात डिजिटाइजेशन की प्र...