पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाताओं को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने बताया कि देश के 12 राज्यों में विशेष प्रगाढ़ पुनर्निरीक्षण कार्य चुनाव आयोग की ओर से कराया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य में जनता को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष ने बताया कि गणना फॉर्म लोगों के घर नहीं पहुंचे हैं। जबकि प्रशासन 90 प्रतिशत फॉर्म पहुंचाने का दावा कर रहा है। लोग भटक रहे हैं और परेशान हैं। अधिकांश मतदाताओं को 2003 की वोटर लिस्ट ही नही मिल रही। मतदाताओं को फार्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। फॉर्म में जो बारकोड है उसमें मिसमैच हो रही है। इससे डिजिटाइजेशन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए समय सीमा को बढ़ा कर तीन माह किया जा...