महोबा, दिसम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। एसआईआर सर्वे में बूथों में मदताता फार्म जमा करने के लिए पहुंच रहे है। रविवार को बूथों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। अधिकारियों ने भी फार्म जमा होने के बाद डिजिटाइजेशन के कार्यो की जानकारी के लिए बूथों का निरीक्षण किया। बीएलओ के साथ सहायक डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से फार्म जमा करने की अपील कर रहे है। जिले भर में 60 फीसदी फार्म जमा हो चुके है। रविवार को बूथों में लोगों की भीड़ जुटी रही। लोग फार्म लेकर पहुंचें तो बीएलओ के द्वारा फार्म की जांच की गई। चरखारी के राव बाग प्राथमिक विद्यालय के बीएलओ सुशील कुमार ने फार्मो की जांच की और मतदाताओं से फार्म में भरने वाली जानकारियां जुटाकर फार्म ऑनलाइन किए। बताया कि डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं के फार्म भराने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर सुपरवाइजर बृजमोहन खर...