अमरोहा, दिसम्बर 21 -- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर ) से संबंधित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया है। जिसके अंतर्गत 26 दिसंबर तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। गणना अवधि के तहत गणना प्रपत्रों का बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजीटाईजेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक डिजीटाईज्ड गणना प्रपत्रों एवं असंग्रहीत गणना प्रपत्रों (अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृत/डुप्लीकेट) की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी डिजीटाइज्ड मतदाताओं एवं अनुपस्थित / शिफ्टेड/मृत/डुप्लीकेट की सूचियों का संबंधित मतदेय स्थलों पर भौतिक रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत सत्यापन तथा स्थलीय जांच चल रही है। जिले में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट सभी मतदेय स्थलों पर सभी डिजीटाइज्ड...