लखनऊ, नवम्बर 24 -- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय पर पूरा कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा सोमवार को विधानसभा-175 कैंटोनमेंट क्षेत्र के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और उनकी फीडिंग की रफ्तार का स्थलीय आकलन किया। अधिकारियों ने रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल फतेह अली तालाब और एपी सेन मेमोरियल कॉलेज स्थित बूथ संख्या 227 का निरीक्षण किया। इसके बाद हर्षिता अपार्टमेंट के बूथ संख्या 228 पर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बीएलओ ने जानकारी दी कि एन्यूमिरेशन फॉर्म का वितरण पूरा हो चुका है और मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र वापस लेने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही इन फॉर्म का डिजिट...