शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- नगर विधायक और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एसआईआर के तहत भरे जा रहे वोटर फॉर्म को सही तरीके से भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म के पहले कॉलम में वोटर की जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, वोटर आईडी और आधार नंबर (यदि दिया जा रहा हो) भरकर बीएलओ से रिसीव कराकर ऑनलाइन भेजना होगा। दूसरे कॉलम में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी भरनी अनिवार्य है। मतदाता उस समय किसी भी जिले या प्रदेश में दर्ज हो, उसका नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम, संख्या और वोटर आईडी नंबर खोजकर भरना जरूरी है। यदि 2003 में नाम सूची में नहीं था या उस समय मतदाता पैदा ही नहीं हुआ था, तो दूसरा कॉलम खाली छोड़कर तीसरा कॉलम भरना होगा। तीसरे कॉलम में माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी में से किसी भी संबंधी की 2003 की वो...