हमीरपुर, नवम्बर 10 -- सरीला, संवाददाता। विधानसभा राठ क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ द्वारा गणना पत्रक वितरण का कार्य किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुल 149 बूथों में से 141 बूथों पर गणना पत्रक का वितरण किया गया है। नौ बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर संबंधित बीईओ को पत्र भेजा गया है। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने बूथ संख्या 93 के बीएलओ कपिल कुमार और बूथ संख्या 68 के बीएलओ सुशील कुमार के साथ मौके पर जाकर गणना पत्रक वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुल 1,37,003 मतदाताओं के सापेक्ष अब तक 73,780 से अधिक मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस अभियान की शुरुआत चार नवंबर से हुई है, जो चार दिसंबर तक चले...