प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। एसआईआर के गणना पपत्र के वितरण, भरवाने और ऑनलाइन करने में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसडीएम पहले ही बीएलओ को चेतावनी दे चुके हैं। कालाकांकर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कालाकांकर में बूथ 35 पर बीएलओ के रुप में कार्यरत रोजगार सेवक दिलीप कुमार और बूथ 36 पर बीएलओ के रुप में सेवारत शिक्षामित्र करमेन्द्र प्रताप सिंह को एसआईआर के गणना पपत्रों के वितरण, भराने, जमा करने, ऑनलाइन फींडिग का काम मिला है। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने बताया कि दोनों बीएलओ के काम में लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सुपरवाइजर (लेखपाल) सत्येन्द्र कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ संतोष सिंह का कहना ह...