मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतगणना शुक्रवार को होगी। प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता के पास बन चुके हैं। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिलवाया है। उन्हें बताया गया है कि बूथवार मिले फॉर्म 17 सी के ब्योरे से ईवीएम का जरूर मिलान करें। संदेह हो तो चुप नहीं बैठे, बल्कि उसके बारे में बार-बार पूछें। प्रत्याशी और अन्य अभिकर्ताओं को भी बताएं, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी हो तो उसी समय सबकुछ स्पष्ट हो जाए। प्रत्याशियों ने अपने स्तर से भी क्षेत्र में आकलन कराया है। इसमें बूथवार प्रत्याशियों के सर्वे के अनुसार से मत कम आ रहे हैं तो वीवीपैट की गिनती करवाने पर भी अभिकर्ता जोर देंगे। राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि निष्पक्ष तरीके से मतगणना हो, इसके लिए चुनाव अभिकर्ताओं को सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई ह...