सोनभद्र, जनवरी 28 -- शक्तिनगर -हिन्दुस्तान संवाद गणतंत्र दिवस पर शराब बंदी आदेश के बावजूद शराब बेचना बीना के शराब विक्रेता को महंगा पड़ गया। सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद हरकत में आये आबकारी विभाग ने सोमवार दोपहर उक्त शराब दुकान की जांच की।आबकारी इंस्पेक्टर रवि नंदन ने बयाया की वायरल हों रही वीडियो की जाँच मे सत्यता पायी गयी है।शराब की बिक्री ड्राई डे पर की जा रही थी।अनुज्ञापि के खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ अंग्रेजी, बियर, देशी शराब दुकान का रजिस्टर स्टॉक का भी मिलान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...