कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में इस बार जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी कदमताल करेंगी। जबकि रुगरूटों की टोली भी कदम से कदम मिलाएगी। बेहतर परेड के प्रदर्शन के लिए पुलिस की सात टीमें लगातार अभ्यास कर रही हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस को होने वाली फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल होगा। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परंपरागत परेड की तैयारी पिछले एक सप्ताह से चल रही है। इस बार गणतंत्र परेड में महिला सशक्तीकरण की झांकी दिखेगी। इसमें महिला पुलिस कर्मी पुरुष जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर यह संदेश देंगी कि वह भी किसी से कमतर नहीं हैं। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय, रंगरूटों की टीम के अलावा एनसीसी व होमगार्ड की टीमें परेड में हिस्सा लेंगी। जबकि डायल-112,पवन मोबाइल, डाग स्...