चतरा, जनवरी 16 -- चतरा संवाददाता 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की रूप-रेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम आयोजन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में परेड, झंडोत्तोलन, खेलकूद के आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन सुनिश्चित ...