पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में पब्लिक विमान सेवा नित नई ऊंचाई को छू रही है। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व यानि रविवार को कुल 706 यात्रियों ने पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की। रविवार को कुल आठ विमानों का आवागमन हुआ। जिसमें चार ने पूर्णिया एयरपोर्ट में लैंड किया तो चार ने यहां से उड़ान भरी। विभिन्न जगहों से पूर्णिया एयरपोर्ट पर 408 यात्रियों का आगमन हुआ। जबकि 298 यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...