फरीदाबाद, जनवरी 21 -- -पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, हिंदुस्तान स्काउट्स, प्रजातंत्र के प्रहरी विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट रिहर्सल की फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड के मैदान पर बुधवार को भी जोरदार रिहर्सल जारी रही। जिला स्तरीय कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए स्कूली छात्रों, विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संगठनों ने सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक अभ्यास किया। तेज धूप और पसीने से तरबतर होने के बावजूद प्रतिभागियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। छात्रों ने अनुशासन, तालमेल और जोश के साथ अभ्यास कर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से तैयारियां चल रही हैं। समारोह में हिस्सा लेने वाले जिलेवासियों को हर...