गुड़गांव, जनवरी 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संचाददाता। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को लघु सचिवालय पर बैठक हुई। डीसी अजय कुमार ने बताया कि वन्दे मातरम के 150 वर्ष को समर्पित तथा आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भव्य परेड की सलामी लेकर मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले सिविल लाइंस स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश की आजादी आंदोलन से लेकर आज तक अपने प्राणों की शहादत देने वाले रणबांकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। समारोह के दौरान विभिन्न विद...