फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए सीबीएसई स्कूलों में दो माह पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूलों में राष्टीय स्तरी की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी, जिनमें अधिक से अधिक छात्रों को शामिल किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से स्कूलों को पत्र जारी किया गया है। स्मार्ट सिटी में सीबीएसई से संबद्ध करीब 450 स्कूल हैं। इनमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों में राष्ट्रीय प्रेम को जागृत करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस 2026 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं कराने की तैयारी की है। ये प्रतियोगिताएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होंगी, जिससे देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले छात्र आसानी से शामिल हो सकें। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति, राष्ट्र के प्रत...