आरा, दिसम्बर 26 -- - कई विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकियां, बैठक में निर्णय - वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में आयोजित किया जाएगा मुख्य समारोह आरा, हमारे संवाददाता। जिला मुख्यालय में वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को टास्क दिया गया है। इसकी समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शुक्रवार को बैठक की गई। इस दौरान बताया गया कि इस साल कई विभागों की ओर से आकर्षक झाकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी और समय निर्धारण, शांति व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, वीर कुंवर सिंह मैदान की घेराबंदी, कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था, अग्निशामक वाहन की उपलब्धता, वीर कुंवर सिंह...