पीलीभीत, जनवरी 21 -- पूरनपुर। मंगलवार को नगर पालिका परिषद पूरनपुर की बोर्ड बैठक अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 जनवरी को श्री रामलीला मैदान में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। समारोह को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने पर सहमति बनी। पालिका सभागार में आयोजित बैठक में सभासदों ने भी अपनी मांगों को रखा। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि होली पर्व के अवसर पर नगर के सभी प्रमुख होली स्थलों पर लकड़ी की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की जाएगी। जिससे नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद, लेखाकार दिनेश भारती,सभासद उर्मिला देवी, सूरज...