समस्तीपुर, जनवरी 24 -- समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। गणतंत्र दिवस को लेकर परेड की रिहर्सल लगातार कई दिनों से की जा रही है। शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी पटेल मैदान में उपस्थित रहे। डीएम-एसपी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। झंडे की सलामी, परेड का पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया। सबकुछ वैसा ही रहा जैसा समारोह के दिन दिखता और होता है। मगर, सिर्फ उसका रिहर्सल हुआ। पूर्वाभ्यास परेड में 9 प्लाटून जिनमें सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल, गृहरक्षा वाहिनी के जवान, एनसीसी व स्काउट आदी के जवान शामिल हुए। डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, सुरक्ष...