सराईकेला, जनवरी 28 -- राजनगर, संवाददाता गणतंत्र दिवस पर शहीद ग्राम डिबाडीह ने एक नई मिसाल कायम की है। यहां की ग्राम सभा ने महिलाओं को उचित सम्मान देते हुए उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है। डिबा किशुन स्वशासन व्यवस्था डिबाडीह ग्राम सभा ने रश्मि मार्डी को माझी आयो और बाहामाई मार्डी को जोगमांझी आयो का पद सौंपा है। डिबाडीह ग्राम सभा के नायके बाबा परमेश्वर मुर्मू, पराणिक बाबा कंद्रू टुडू, पुरुधूल एवं लसेर हतांग इन्द्राय हांसदा, सकला सोरेन, निमय मार्डी, मधु हांसदा आदि को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ग्राम सभा के इस कदम से संथाल समाज में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा और वे समाज में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभा पाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...