नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कांग्रेस ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को पहली पंक्ति में सीट ना मिलने का विरोध जताया है। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में सीट ना मिलने पर वर्ष 2014 की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यह 2014 की बात है, देखिए तब श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी कहां बैठे थे। उन्होंने प्रोटोकॉल पर सवाल करते हुए कहा " अब इस प्रोटोकॉल की गड़बड़ी क्यों, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और नेता विपक्ष श्री गाँधी जी का अपमान करना चाहते हैं।" पहली पंक्ति में राहुल गांधी को सीट ना मिलने को मुद्दा बनाते हुए पार्टी ने यह भी कहा कि यह...