कानपुर, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड की ब्रीफिंग कक्षा नौ के छात्र व छात्रा करेंगे। आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी के लिए छात्र शिवम सिंह और छात्रा रिद्धि द्विवेदी का चयन किया गया है। जो परेड से जुड़ी आवश्यक जानकारी, अनुशासन और क्रमबद्ध दिशा-निर्देश प्रस्तुत करेंगे। इस पहल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय पर्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दिशा में एक सराहनीय कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...