सहरसा, जनवरी 9 -- महिषी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में महिषी प्रखण्ड क्षेत्र की दो महिला मुखिया के विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रखण्ड मुखिया संघ ने इस आमंत्रण पर खुशी जताते बधाई दिया है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत नहरवार पंचायत की मुखिया नूतन भारती तथा वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आनंद का चयन इस सम्मानजनक अवसर के लिए किया गया है। उनके चयन पर मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव राकेश रौशन चौधरी सहित मुखिया क्रमशः सोनी कुमारी, सौरव कुमार, मोना देवी, रीना कुमारी, बुलुर मुखिया, मो. नुरुल्लाह रहमानी, योगेंद्र पासवान, पन्नालाल राम, सुनीता देवी, असगरी...