हाजीपुर, जनवरी 19 -- जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन 23 जनवरी से 27 तक जीए इन्टर विद्यालय में होगा हाजीपुर । संवाद सूत्र गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय पांच दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का आयोजन 23 जनवरी से 27 तक जीए इन्टर विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह-सभापति, भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली रविन्द्र कुमार ने जिले के सभी उच्च-उच्चतर, माध्यमिक विद्यालय (बालक/बालिका) के अलाव प्रोजेक्ट एवं मध्य विद्यालय के वर्दीधारी छात्र-छात्राओं को शिविर में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए। शिविर का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज करेंगे। ॉगणतंत्र दिवस पर शिविर से चयनित स्काउट गाइड ही मुख्य आयोजन स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में आयोजित राष्ट्रीय ध्वजातोलन समारोह पर जेनरल परेड, झॉकी, मार्चपास्ट एवं सांस्कृक्तिक तथा अन्य स्थ...