रामगढ़, जनवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड और अंचल कार्यालय में बुधवार को गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डाड़ी प्रखंड विकास पदधिकारी अनुप्रिया ने की। बैठक में प्रखंड कार्यालय प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों पर झंडोतोलन समय तय किया गया। साथ ही प्रखंड कार्यालय में आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित कार्यक्रमों को अंतिम रूप रेखा तैयार गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौपी गई। बैठक में अंचल पदाधिकारी केके वर्मा, अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, निशा कुमारी, रामानंद सिंह, मनबोध महतो, आलोक चतुर्वेदी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...