मुंगेर, जनवरी 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। 77वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन की ओर से एक विशेष रेल सेवा उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में जमालपुर, भागलपुर, साहिबगंज, किऊल, मालदा सहित अन्य रेलवे विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन से अधिक रेलकर्मी सम्मानित होंगे। इसमें जमालपुर के करीब 20 महिला व पुरूष रेलकर्मी व आरपीएफ जवान भी शामिल है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि जमालपुर आरपीएफ महिला सिपाही अंकिता कुमारी, जमालपुर मुख्यालय टिकट कार्यालय की टीटीआई निक्की कुमारी को विशेष सुरक्षा व टिकट चेकिंग अभियान में महती योगदान देने पर सम्मानित किया जाएगा। वैसे आरपीएफ महिला पुलिस अंकिता को बीते वर्ष भी जीवन रक्षक के रूप में विशेष सम्मानित किया...