मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग ने गणतंत्र दिवस पर पांच किमी की ओपन आयु महिला पुरूष वर्ग क्रासकन्ट्री दौड का आयोजन कराया। शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने राइफल क्लब से हरी झण्डी दिखाकर किया। दौड़ रायफल क्लब से आरंभ होकर पैट्रेाल पम्प चौराहे, जिला पंचायत, जिला कारागार, ब्लॉक ऑफिस, डेरी फार्म, ऑफीसर्स कालौनी होकर वापस रायफल क्लब पर सम्पन्न हुई। इसमें क्रीडा अधिकारी राकेश कुमार यादव, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जयसिंह, कमल किशाोर, अमित कुमार, पवन शर्मा, धीरेन्द्र सिंह आदि रहे। इसके उपरांत खिलाड़ियों ने स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में ध्वजारोहरण कर राष्ट्रीय गान गया। विजेताओं को नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने पुरस्कृत किया। इसके पुरुष वर्ग में दीपक, महेश, गौरव, अमित, आदित्य, रैन्चौ एवं महिला वर्ग मे...