बक्सर, जनवरी 27 -- चौगाईं, एक संवाददाता। इंडियन एक्स सर्विस मुवमेंट द्वारा सैनिक परिवारों के साथ गणतंत्र दिवस दिवस मनाया गया। आयोजक कैप्टेन कन्हैया कुमार ने अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी सैनिक साथियों के साथ झण्डातोलन कार्यक्रम किया। जिसमें शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया। सूबेदार लालबाबू यादव ने बताया कि हमलोग को रिटायरमेंट के बाद कोई विकल्प नहीं दिखा। ऐसे में एक मुहीम चालते हुए सभी सैनिकों को जोड़कर युवाओं व युवतियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही विभिन्न प्रकार से मदद लक्ष्य है। कार्यक्रम में ड्यूटी में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के साथ ही सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजू कुमारी, अंचल अधिकारी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अमन कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, ब्ल...