मुख्य संवाददाता, जनवरी 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर को तोहफा देंगे। वह सोमवार को तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम, बिछिया में नव निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही महादेव झारखण्डी के वार्ड नंबर-7 और बाबा राघव दास के सेमरा में 2.50 करोड़ रुपये से बनने वाले कनवेन्शन सेन्टर का शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि शहर में नकहा नम्बर-2, बशारतपुर और माधवनगर, मोहरीपुर में भी कल्याण मंडपम निर्माणाधीन हैं। वहीं, मानबेला में इस सुविधा का लोकार्पण हो चुका है। सीएम के विधायक निधि से बिछिया में निर्मित दो मंजिला कल्याण मंडपम में जरूरतमंद परिवारों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 1120 वर्गमीटर में निर्मित इस कल्याण मंडपम में भूतल पर 626 वर्गमीटर में बने 225 व्यक्तियों की क्षमता वा...