मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिला खेल कार्यालय की ओर से ओपेन जिला स्तरीय पुरुष साईिकल रेस प्रतियोगिता एवं महिला वर्ग केलिए जनपद स्तरीय क्रस कंटी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कीड़ा अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि पुरूष वर्ग साईिकल रेस सुबह साढ़े सात बजे पहसा से प्रारम्भ होगी तथा अदरी मोड़ होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में समाप्त होगी। महिला वर्ग की क्रास कंट्री रेस स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि नि:शुल्क है। प्रतियोगिताओं में प्रथम छह स्थान पाने वाले विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी सात बजे तक पहसा में तथा क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता (महिला वर्ग) ध्वजारोहण के पश्चात 8.40 बजे स्पोर्टस स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होकर अपनी प्रवि...