रामगढ़, जनवरी 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस की अवसर पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने व्यक्तिगत उपलब्धियां एवं समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया है। इसमें भुरकुंडा हुरूमगढ़ा निवासी रूपेश कुमार विश्वकर्मा का भी नाम शामिल है, जिन्होने तितलियां के संरक्षण को लेकरा न सिर्फ शोध किया है, बल्कि इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता भी फैला रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने रूपेश विश्वकर्मा को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कोयलांचल भुरकुंडा के लिए यह गौरव का पल था। केकेसी हाई स्कूल में पदास्थापित शिक्षक रूपेश विश्वकर्मा ने इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जताई है। कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल से और भी लोग प्रेरित होकर कुछ समाज के हित मे...