प्रयागराज, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में तिरंगा शान से फहराया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने ध्वाजा रोहण किया। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित कर्तव्यों और अधिकारों पर सभी को चलना चाहिए। अभी भी गरीबी और अशिक्षा से समाज को आजादी दिलाने की जरूरत है। इस मौके पर विदेशी छात्रों की मदद करने के लिए डॉ. विष्णु प्रभाकर श्रीवास्तव को विशिष्ट शिक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मुक्त विवि में कुलपति प्रो. सत्यकाम, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विवि में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि में कुलपति प्रो. उषा टंडन, एमएनएनआईटी में निदेशक प्रो. आरएस वर्मा, ट्रिपलआईटी में नि...