बाराबंकी, जनवरी 30 -- सूरतगंज। गणतंत्र दिवस पर विद्यालय से नदारद हुए प्रभारी प्रधानाचार्य से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोष जनक न होने पर आगे कार्यवाही की जायगी। सूरतगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमराई गांव में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए जब प्रधान प्रतिनिधि कुलभूषण सिंह विद्यालय पहुंचे तो वहां प्रभारी प्रधानाचार्य नदारद मिले थे। उपस्थित रजिस्टर चेक करने पर प्रभारी प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला की उपस्थिति दर्ज पाई गई थी। उन्हें पचा चला कि एक दिन पहले ही उपस्थिति चढ़ा दी गई थी। इसे लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत बीएसए व बीईओ से की थी। इसे लेकर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ संजय कुमार ने बताया कि इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे कार्रव...