रांची, जनवरी 27 -- रांची। ब्रिजफोर्ड स्कूल के छात्रों ने धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्य अतिथि नारायण जालान ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सभी को शुभकामनाएँ दी और छात्र भारत का भविष्य हैं। इन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। साथ ही परेड का निरीक्षण और राष्ट्रीय ध्वज को भी सलामी दिए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भारत देश तथा संविधान के महत्व पर कविता भी और भाषण भी प्रस्तुत किया उन्होंने अपने भाषण में सभी भारतवासी को एकजुट होकर देश को समृद्ध और सशक्त बना सकते हो का उपदेश भी दिया हैं। भारत का संविधान लागू होने से प्रत्येक भारतीय को समान मौलिक अधिकार प्राप्त हुए है बताया । छात्रों ने देशभक्ति गीतों तथा नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुति के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...