प्रमुख संवाददाता, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 10 बजे राष्ट्र ध्वज फहराए जाने के र के साथ शुरू होगा। विधान भवन के समक्ष 66 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। साथ ही 22 झांकियां भी परेड का विशेष आकर्षण होंगी। साथ ही यूपी होमगार्ड के थंडरबोल्ट बाइक सवार, यूपी पुलिस के घुड़सवारों के करतब और श्वान दस्ते के हैरतंगेज प्रदर्शन समारोह का आकर्षण होंगे। सुबह विधान भवन के सामने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल राष्ट्र ध्वज फहराएंगी। मणिपुर, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, जम्मू व कश्मीर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गुजराती दल माटकी नृत्य तो बिहार के कलाकार झिंझिया की प्रस्तुति देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के कलाकार माटी हुल्की मंदरी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। त्रिपुरा का पराम्परिक नृत्य ममिता और बंगाली नृत्य धामी की भी प्रस्तुत...