जामताड़ा, जनवरी 20 -- गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी मिहिजाम की प्रिया कुमारी मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम की होनहार बेटी प्रिया कुमारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित होने वाले एट होम समारोह में उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आईटीआई वेल्डर ट्रेड में राज्य स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए दिया जा रहा है। प्रिया कुमारी ने वर्ष 2024 बैच में कृष्णा प्राइवेट आईटीआई, मिहिजाम से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड, रांची द्वारा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर राज्यभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के टॉपर विद्यार्थियों की सूची तैयार की गई थी। इसी सूची में प्रिया कुमारी का नाम शामिल होने के बाद ...