लखनऊ, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। पूरा कार्यक्रम स्थल किलेबंद किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। एटीएस के दस्ते भी मोर्चा संभाले रहेंगे। सुरक्षा को लेकर 1343 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक दफ्तारों में तैनात पुलिस कर्मियों के अलावा सभी पुलिसकर्मी सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। तीन जोन और नौ सेक्टर में विभाजित क्षेत्रों में एटीएस, पीएसी, आर्म्ड क्यूआरटी और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। बहुमंजिला इमारतों और संवेदनशील स्थानों पर रूफ-टाप ड्यूटी लगाई गई है। पूरे आयोजन क्षेत्र की 24 घंटे ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों...