शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- मुमुक्षु शिक्षा संकुल परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना के भावपूर्ण वातावरण में गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एसएसएमवी की छात्राओं ने समूह नृत्य, हेमंत गौरव, अनुपम, अंतरा सक्सेना, विराट मिश्रा सोनाली, आयुष कुमार आदि छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीत, नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. आर के सिंह, मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, प्रबंध समिति के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, प्रो. आदित्य कुमार सिंह व अन्य थे। कार्यक्रम का संच...