नई दिल्ली, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर आत्मचिंतन का आह्वान करते हुए सरकारों की नीतियों की कड़ी आलोचना भी की। मायावती ने स्पष्ट कहा कि संविधान पर गर्व करने का महत्व तभी है जब इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके साथ ही बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार से भारत रत्नी की मांग की। मायावती ने सरकारों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज यह ईमानदार आकलन करने की जरूरत है कि जनता को दावों और लुभावने वादों की 'भूलभुलैया' में कब तक उलझाया जाएगा। उन्होंने कहा, "सरकारों को अपनी छलावापूर्ण बातों से अलग हटकर यह देखना चाहिए कि क्या संविधान की मंशा के हिसाब से सामाजिक और आर्थिक लोकत...