बागपत, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर मादरे वतन को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवियों, शायरों और गायकों ने देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द पर आधारित गीत, कविताएं और गजलें प्रस्तुत कर माहौल को खुशगवार बना दिया। कार्यक्रम में डॉ. शकील अहमद ने कहा कि बागपत हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रहा है और हमें इस सौहार्द को आगे बढ़ाना है। समाजसेवी राजपाल शर्मा ने सौहार्द को बनाए रखने के लिए तन, मन, धन से समर्पण की बात कही। मास्टर बशीर ने हम सब सुमन एक उपवन के कविता सुनाकर प्रेम का संदेश दिया। ब्रज मोहन गौतम ने एक प्यार का नगमा है, दिलशाद ने देश मेरा रंगीला, विजय कौशिक अंबर ने शेर सुनाकर और वेदप्रकाश भारद्वाज ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ब्रह्मपाल रुहेला, बब्बू सिद्दीकी, और सलाम ने भी अप...